logo
close icon

इंडियामार्ट ने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी अपना कर बी2बी कारोबार में नया दौर शुरू किया

इंडियामार्ट के सीपीओ अमरेंद्र धालीवाल का कहना है, ‘‘हम एक स्मार्ट और इंटरकनेक्टेड डिजिटल युग में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। टेक्नोलॉजी से हम सभी के कारोबार करने का तरीका बदल रहा है। इसलिए हम एडवांस एल्गोरिदम का लाभ उठाते हुए हमारे यूज़र्स को बेहतर अनुभव और सटीक टार्गेटिंग का विकल्प देते हैं ताकि उनका आरओआई और बेहतर हो सके। हमारे रिकमेंडेशन और मैचमेकिंग सिस्टम की मदद से खरीदार और विक्रेता बिना किसी बाधा अपने ज़रूरतों के अनुसार एक दूसरे से जुड़ पाते हैं। इस तरह हमारे प्लैटफॉर्म पर खरीद-बिक्री करना अधिक कारगर हो पता है जिसके कारण ्53 प्रतिशत यूज़र्स अपने बी२बी ज़रूरतों के लिए बार बार हमारे प्लैटफॉर्म पर आते हैं। हमारे एआई टूल्स की मदद से लोगों को सबसे सही सर्च रिज़ल्ट्स देने से लेकर अच्छी गुणवत्ता के कैटलॉग्स तक सुनिश्चित किये जाते हैं, जिससे की यूज़र्स का अनुभव और भी अच्छा हो पाता है।

इससे भी एक कदम बढ़ कर हम ने हमारे लीड मैनेजर में जेनरेटिव एआई जोड़ दिया है जो यह विश्लेषण करता है कि खरीदारों ने किस संदर्भ में प्रश्न पूछा होगा और तदनुसार जवाब के बारे में भी सुझाव देता है। इस तरह हम कन्वर्शन रेट और कन्वर्शन क्वालिटी बढ़ाने में भी सफल रहे हैं, जो बी2बी कारोबार में जरूरी है।इस पलैटफॉर्म पर महीने में 4 करोड़ से भी ज़्यादा रिप्लीज़ और कॉलबैक्स होते हैं जो की हमारे व्यवसाय में संवाद को लेकर प्रतिबिधता को दर्शाता है। इस तरह से हम एक निर्बाध बी2बी मार्केटप्लेस सुनिश्चित करते हैं और खरीद-बिक्री करना और भी आसान बनाते हैं।

Latest Posts

IndiaMART InterMESH Limited Announces Strong Q1FY26 Results with 12%...

Posted on July 18, 2025

Increase in standalone revenue at Rs. 346 Crore, representing YoY growth of 10% The net profit for the quarter stood at Rs. 154 Crore, representing...

Read More

How to Create Long-Term Customer Relationships

Posted on July 9, 2025

In the case of any business, creating long-term customer relationships is one of the best ways to achieve growth and stability. Long-term relationships imply not...

Read More

How to Use GST Input Tax Credit: Simplified

Posted on July 2, 2025

For a registered taxpayer, the utilization of GST Input Tax Credit (“ITC”) is among the strongest ways to reduce GST burden and enhance cash flow....

Read More