logo
close icon

एक कंप्यूटर और 40,000 रुपए से बना डाला दिल्ली का ऑनलाइन सदर बाजार, अब है 430 करोड़ का कारोबार

5 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट की होती है यहां खरीद-फरोख्त

Money Bhaskar


दिल्ली का सदर बाजार। उत्तर भारत का सबसे मशहूर थोक बाजार। जहां सुई से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान तक थोक दाम पर मिलते हैं। जहां सैकड़ों नहीं, हजारों कारोबारी रोजाना व्यापार करने आते हैं। इस प्रकार के दूसरे बाजार की परिकल्पना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। लेकिन एक बीटेक ग्रेजुएट ने मात्र एक कंप्यूटर और 40,000 रुपए की पूंजी से ऑनलाइन सदर बाजार बना डाला। यहां 5 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट का कारोबार होता है।

6 करोड़ खरीदार तो 47 लाख विक्रेता रजिस्टर्ड है इस ऑनलाइन थोक बाजार में। इनमें से 10 लाख से अधिकत तो मैन्यूफैक्चरर्स हैं। इस बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) ऑनलाइन बाजार का नाम है इंडिया मार्ट। जहां वित्त वर्ष 2017-18 में 430 करोड़ रुपए का कारोबार किया गया। हम बात कर रहे हैं इसके संस्थापक एवं सीईओ दिनेश अग्रवाल की। जल्द ही वह अपनी कंपनी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने जा रहे हैं।

हर सेकेंड 20 क्रेता-विक्रेताओं का मिलन

अग्रवाल ने मनी भास्कर को बताया कि इंडियामार्ट के प्लेटफार्म पर हर सेकेंड 20 क्रेता-विक्रेताओं का मिलन (मैच) होता है। यानी कि 15 लाख एक दिन में। हर महीने 4.5 करोड़। अग्रवाल ने बताया कि कंपनी में  3500 लोगों को डायरेक्ट रोजगार मिला हुआ है। राजनैतिक एवं कारोबारी घराने से ताल्लुक रखने वाले अग्रवाल ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री ली। अग्रवाल ने बताया कि उनके दादाजी स्वतंत्रता सेनानी थे और 1957 में बहराइच इलाके से एमएलए भी रहे। कानपुर से बीटेक की डिग्री लेने के बाद 1992-95 तक उन्होंने विदेश में नौकरी की। 1995 में भारत में इंटरनेट लांच हुआ, तब वह अमेरिका में एचसीएल में नौकरी करते थे। लेकिन तभी उन्होंने सोच लिया था कि अब कारोबार करना है। अग्रवाल ने बताया कि 1996 में उन्होंने एक कंप्यूटर और 40,000 रुपए से इंडियामार्ट की शुरुआत की।

अग्रवाल ने बताया कि उनके इस कारोबारी प्लेटफार्म पर ऐसे-ऐसे प्रोडक्ट बिक  रहे हैं जिनके बारे में आपने-हमने सुना भी नहीं है। उन्हें खुद पता नहीं होता है कि उनकी साइट्स पर क्या-क्या बिक रहे हैं। अपने बिजनेस मॉडल के बारे में उन्होंने बताया कि एक लाख से अधिक सप्लायर्स उन्हें शुल्क देते हैं। इन सप्लायर्स को कंपनी की तरफ से सर्च में प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा वे इन सप्लायर्स को और भी कई सुविधाएं देते हैं।

Latest Posts

Simplify Your Business: How to Manage Inventory and Orders...

Posted on November 11, 2025

In today’s market, running a small or medium business means wearing many hats, but the two most critical are Inventory Manager and Order Processor. Relying...

Read More

IndiaMART helped in better customer experience for business

Posted on November 6, 2025

With higher response rates and faster deal closures, IndiaMART’s IM Insta is transforming Techonica India’s customer journey IndiaMART is redefining the way businesses communicate and...

Read More

Supporting small businesses

Posted on November 6, 2025

IndiaMART drives 40–50% of MS Dua Metal’s growth, says Danish Warsi, founder from Moradabad IndiaMART is empowering small manufacturers to convert obstacles into long-term success...

Read More