logo
close icon

एक कंप्यूटर और 40,000 रुपए से बना डाला दिल्ली का ऑनलाइन सदर बाजार, अब है 430 करोड़ का कारोबार

5 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट की होती है यहां खरीद-फरोख्त

Money Bhaskar


दिल्ली का सदर बाजार। उत्तर भारत का सबसे मशहूर थोक बाजार। जहां सुई से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान तक थोक दाम पर मिलते हैं। जहां सैकड़ों नहीं, हजारों कारोबारी रोजाना व्यापार करने आते हैं। इस प्रकार के दूसरे बाजार की परिकल्पना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। लेकिन एक बीटेक ग्रेजुएट ने मात्र एक कंप्यूटर और 40,000 रुपए की पूंजी से ऑनलाइन सदर बाजार बना डाला। यहां 5 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट का कारोबार होता है।

6 करोड़ खरीदार तो 47 लाख विक्रेता रजिस्टर्ड है इस ऑनलाइन थोक बाजार में। इनमें से 10 लाख से अधिकत तो मैन्यूफैक्चरर्स हैं। इस बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) ऑनलाइन बाजार का नाम है इंडिया मार्ट। जहां वित्त वर्ष 2017-18 में 430 करोड़ रुपए का कारोबार किया गया। हम बात कर रहे हैं इसके संस्थापक एवं सीईओ दिनेश अग्रवाल की। जल्द ही वह अपनी कंपनी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने जा रहे हैं।

हर सेकेंड 20 क्रेता-विक्रेताओं का मिलन

अग्रवाल ने मनी भास्कर को बताया कि इंडियामार्ट के प्लेटफार्म पर हर सेकेंड 20 क्रेता-विक्रेताओं का मिलन (मैच) होता है। यानी कि 15 लाख एक दिन में। हर महीने 4.5 करोड़। अग्रवाल ने बताया कि कंपनी में  3500 लोगों को डायरेक्ट रोजगार मिला हुआ है। राजनैतिक एवं कारोबारी घराने से ताल्लुक रखने वाले अग्रवाल ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री ली। अग्रवाल ने बताया कि उनके दादाजी स्वतंत्रता सेनानी थे और 1957 में बहराइच इलाके से एमएलए भी रहे। कानपुर से बीटेक की डिग्री लेने के बाद 1992-95 तक उन्होंने विदेश में नौकरी की। 1995 में भारत में इंटरनेट लांच हुआ, तब वह अमेरिका में एचसीएल में नौकरी करते थे। लेकिन तभी उन्होंने सोच लिया था कि अब कारोबार करना है। अग्रवाल ने बताया कि 1996 में उन्होंने एक कंप्यूटर और 40,000 रुपए से इंडियामार्ट की शुरुआत की।

अग्रवाल ने बताया कि उनके इस कारोबारी प्लेटफार्म पर ऐसे-ऐसे प्रोडक्ट बिक  रहे हैं जिनके बारे में आपने-हमने सुना भी नहीं है। उन्हें खुद पता नहीं होता है कि उनकी साइट्स पर क्या-क्या बिक रहे हैं। अपने बिजनेस मॉडल के बारे में उन्होंने बताया कि एक लाख से अधिक सप्लायर्स उन्हें शुल्क देते हैं। इन सप्लायर्स को कंपनी की तरफ से सर्च में प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा वे इन सप्लायर्स को और भी कई सुविधाएं देते हैं।

Latest Posts

How to Use GST Input Tax Credit: Simplified

Posted on July 2, 2025

For a registered taxpayer, the utilization of GST Input Tax Credit (“ITC”) is among the strongest ways to reduce GST burden and enhance cash flow....

Read More

A new dawn for dreams: IndiaMART’s efforts in Sahabapur...

Posted on June 10, 2025

Somewhere in the streets of Fakharpur in the Bahraich district, a change unfolded in the walls of the Upper Primary School. The school, once lacking...

Read More

Kaam Yahin Banta Hai: Building Trust, One Bet at...

Posted on May 28, 2025

In the vast and dynamic world of B2B commerce, trust, selection, and value are paramount. India’s leading online B2B marketplace, IndiaMART, is once again reinforcing...

Read More