नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इरफान खान ऑनलाइन बाजार इंडिया मार्ट के विग्यापन के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। इंडिया मार्ट के निदेशक दिनेश गुलाटी ने कहा कि दुनियां भर में विक्रेताओं के ध्यान में रखते हुए इरफान को इसके लिए चयन किया गया है। इस मौके पर इरफान ने कहा कि ऎसे ब्रांड से जुडकर अच्छा महसूस हो रहा है।
Read the story at http://www.khaskhabar.com/picture-news/bollywood-irrfan-khan-to-endorse-indiamart-new-campaign-1-98824.html