इकोनॉमिक स्थिति को देखते हुए नहीं बढ़ायेंगे प्राइसः IndiaMART | MoneyControl

MoneyControl

नो योर कंपनी में आज रडार पर IndiaMART होगी। Indiamart के शेयर ने आज के सत्र में 2477 का उच्च स्तर छुआ है। इसका आईपीओ पिछले साल जुलाई में आया था और इसका इश्यू प्राइस 973 रुपये था। इस समय IndiaMART भारत का सबसे बड़ा online B2B Marketplace है जहां खरीदारों और विक्रेताओं को कनेक्ट किया जाता है।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 23.4 प्रतिशत बढ़कर 164.9 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 133.6 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28.5 प्रतिशत बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 27.7 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 43.6 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का एबिटडा 27.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की मार्जिन 20.6 प्रतिशत से बढ़कर 26.4 प्रतिशत रही।

सालाना आधार पर कंपनी की आय ग्रोथ इस प्रकार रही

Q1 20                    30.0 प्रतिशत

Q2 20                    27.8 प्रतिशत

Q3 20                    23.4 प्रतिशत

सालाना आधार पर कंपनी का MARGIN PERFORMANCE इस प्रकार रहा

Q4 19                    14.6 प्रतिशत

Q1 20                    24.9 प्रतिशत

Q2 20                    23.2 प्रतिशत

Q3 20                    26.4 प्रतिशत

कंपनी के MD Dinesh Agarwal ने कंपनी के कारोबार पर सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी का बिजनेस सब्सक्रिप्शन आधारित है जिसमें मासिक, वार्षिक और अन्य अवधि के अनुसार सब्सक्रिप्शन देते हैं और उसके लिए पैसा एडवांस में लेते हैं जिससे कंपनी का निगेटिव वर्किंग कैपिटल है। ये पैसा डिफर्ड रेवन्यू में इकट्ठा होता है और जैसे- जैसे सब्सक्राइबर को सर्विस दी जाती है वो रेवन्यू रिकगनाइज होना शुरू होती है।

दिनेश ने आगे बताया कि कारोबार बढ़ाने के लिए सब्सक्राइबर की संख्या में इजाफा करेंगे। कंपनी ने अर्थव्यवस्था को समझते हुए फिलहाल प्राइस नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

Sethi Finmart के विकास सेठी ने इस शेयर को 2750 रुपये के लक्ष्य के लिए होल्ड करने की सलाह दी है।

%d bloggers like this: