logo
close icon

इंडिया मार्ट के ब्रांड एम्बेस्डर बने इरफान

Irrfan Khan IndiaMARTRajasthan Patrika,

नई दिल्ली। अभिनेता इरफान खान ऑन लाइन बाजार इंडिया मार्ट के ब्रॉड एम्बेस्डर बन गए है।

इस बाबत इरफान खान ने कहा कि मैं इंडिया मार्ट से जुड़कर बेहतर महसूस कर रहा हूं, जिसने भारत में डॉटकॉम की लहर शुरू की और लाखों क्रेताओं की जरूरतें पूरी की, चाहे वह व्यक्तिगत हो या व्यापारिक हो।

वहीं इंडिया मार्ट के निदेशक दिनेश गुलाटी ने कहा कि यह अभियान विश्व स्तर पर खरीदारों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए है। मेरा मानना है कि इरफान कंपनी के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं।

उन्होंने कहा कि इरफान का व्यक्तित्व अपने आप में बहुत कुछ कह देता है। वह अपने साथ एक अपनेपन का भाव ले आते हैं, जिससे आम आदमी जुड़ता है।

Read the story at http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/irrfan-khan-to-endorse-indiamart-new-campaign/1201616.html