logo
close icon

एमएसएमई की ज़रूरतों को मिले प्राथमिकता | दैनिक जागरण

इंडिया मार्ट के सीओओ दिनेश गुलाटी का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में आगामी बजट में इस क्षेत्र की जरूरतों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। एमएसएमई को आसानी से अधिक लोन और इसकी गारंटी को लेकर विशेष बैंकिंग नीति लाने की आवश्यकता है।

हमें उम्मीद है कि बजट में कर ढांचे को बेहतर बनाया जाएगा। MSME को डिजिटल बनाने में मदद करना चाहिए जिससे आनलाइन कारोबार में उनकी भागीदारी बढ़ सके। अभी केवल छह प्रतिशत एमएसएमई आनलाइन बिक्री करती हैं।

Online Coverage: Jagran